भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नेपाल में होने वाले बवाल के बाद सीमाई इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। पूर्णिया डीआईजी ने इस मामले को लेकर बुधवार को रिव्यू किया। जिसके बाद अररिया जिला के लिए दो क्यूआरटी टीम और एक दंगा रिजर्व को तत्त्काल प्रभाव से भेज दिया गया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने भी गश्त बढ़ा दी है। अररिया पुलिस अधीक्षक और दो एसएसबी के कमांडेंट सीमाई इलाकों की मॉनिटरिंग 24 घंटे कर रहे हैं। एसएसबी की टीम सीमाई इलाकों के नेपाल के अंदर 15 किलोमीटर तक गश्त कर रही है। किसी तरह की गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत हेड र्क्वाटर को सूचना प्रदान करने का सख्त दिशा- निर्देश दिया गया है। किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने का आदेश दिया गया है। नेपाल की तरफ से आने वाले संदिग्ध लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।...