अररिया, सितम्बर 9 -- विराटनगर में अगजनी व आंदोलन का असर आईसीपी तक फारबिसगंज, निज संवाददाता। नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ भड़का छात्र व युवा आंदोलन अब सीमा पार भारत-नेपाल जोगबनी बॉर्डर तक आ पहुंचा है। मंगलवार को विराटनगर स्थित सीडीओ कार्यालय में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और अगजनी की जिसके बाद हालात बेकाबू होते चला गया। नेपाल पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कई जगह कफ्र्यू लगा दिया है, लेकिन आंदोलन की आग अब भारत-नेपाल सीमा पर भी महसूस की जा रही है। जोगबनी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से आगे नेपाल स्थित आईसीपी के पास भी प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। सीमा के भीतर भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 56वीं बटालियन एसएसबी के जवान पूरे बॉर्डर को सुरक्षा घेरे में लेकर तैनात हैं। द्वितीय सेनानायक सं...