महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के मनांग जिले में 12 दिन से लापता दो भारतीय नागरिकों के शव रविवार को बरामद किए गए। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता डीएसपी शैलेंद्र थापा ने बताया कि मृतकों की पहचान 52 वर्षीय जिग्नेश कुमार लल्लूभाई पटेल और उनकी 17 वर्षीय पुत्री प्रियंसा कुमारी पटेल के रूप में हुई है। पिता-पुत्री मनांग जिले के न्गिसयांग ग्रामीण नगरपालिका-4 स्थित ग्यालसेन होटल में ठहरे हुए थे और वहीं से मिलारेपा मठ की ओर गए थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। होटल प्रबंधन द्वारा संपर्क न होने पर सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल माउंटेन रेस्क्यू ट्रेनिंग स्कूल, मनांग को सूचित किया गया। प्रारंभिक तलाशी अभियान के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सशस्त्र पुलिस उपाधीक्षक हीरा बहादुर जीसी के नेतृत्व में विशेष पर्वतीय बचाव दल को भेज...