अररिया, नवम्बर 26 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल-भारत सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिला के हरिनगर वार्ड 6 स्थित कब्रिस्तान के पास लावारिश हालत में खड़ी बंगाल नंबर की एक कार से पुलिस ने 20 किलो गांजा बरामद किया। सूचना मिलने पर पहुंची सुनसरी पुलिस ने कार की डिक्की की तलाशी ली, जिसमें सफेद बोरी में पैक कर रखा गया गांजा बरामद हुआ। पुलिस कार के मालिक, तस्करी की संभावित रूट और इससे पहले कितनी खेप लाई गई थी, इसकी जांच में जुटी है। बरामद कार को जब्त कर देवानगंज इलाका पुलिस कार्यालय में रखा गया है, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसकी पुष्टि कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...