सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देशभर में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर लगातार आपत्तिजनक सामग्री, फर्जी खबरें और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट सामने आ रहे थे, जिनसे युवाओं और समाज पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। सूत्रों के मुताबिक प्रतिबंध किए गए सोशल मीडिया ऐप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टेलीग्राम, स्नैपचैट, ट्विटर (एक्स) और अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म शामिल हैं। सरकार ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया है कि तुरंत इन ऐप्स की सेवाएं बंद की जाएं। इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार स्थानीय कानून और दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन अनुपालन न करने के कारण यह निर्णय लिया गया। ...