बहराइच, जून 8 -- नेपालगंज एयरपोर्ट से प्रतिदिन छह अन्तरराष्ट्रीय उड़ान की क्षमता रुपईडीहा। नेपालगंज उद्योग वाणिज्य संघ द्वारा विभिन्न संघ संस्थाओं की बैठक में एक बार फिर दिल्ली से नेपालगंज को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग की गई। नेपालगंज उद्योग वाणिज्य संघ व नेपाल भारत अंतर्राष्ट्रीय मैत्री संगठन व संबंधित निकायों की बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। नागरिक उड्डयन कार्यालय नेपालगंज के कार्यवाहक प्रमुख बाल कुमार सिंह ने बताया कि नेपालगंज एयरपोर्ट से दैनिक 6 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट की क्षमता तैयार हो गयी है। विमान स्थल मे टर्मिनल भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। नए टर्मिनल भवन की क्षमता 600 है। हम अंतर्राष्ट्रीय एयर फ्लाइट के लिए तैयार हैं। क्षेत्रीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि एमएलए कृष्णा केसी, नेपालगंज वुप महानगर पालिका के मेयर प्रश...