अयोध्या, सितम्बर 11 -- जाना बाजार। कैलाश मानसरोवर का दर्शन यात्रा कर लौट रहे अयोध्या के आठ श्रद्धालु चीन के पास नेपाल बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी होते ही गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी श्रद्धालुओं को सकुशल भारत पहुंचने का आग्रह किया है। विधायक अभय सिंह ने बुधवार को बताया है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित कैंप में है। परंतु उन्हें सुरक्षित भारत लाना बहुत ही आवश्यक है जिसके लिए उन्होंने भारत के माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...