मेरठ, सितम्बर 12 -- नेपाल में उपद्रव और कर्फ्यू के बीच मवाना क्षेत्र के 15 युवक फंस गए हैं। सभी युवक मोहल्ला तिहाई के रहने वाले हैं और लंबे समय से नेपाल में कपड़ों का कारोबार करते हैं। नेपाल से संपर्क टूटने के बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि, बुधवार को कुछ युवकों से फोन पर वार्ता होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। युवकों ने बताया कि वह सुरक्षित स्थान पर हैं और हालात सामान्य होने पर जल्द भारत लौटेंगे। करीब एक दशक से मोहल्ला तिहाई के कई युवक नेपाल में कपड़े बेचने का व्यापार कर रहे हैं। वर्तमान में बाबू उर्फ जुगनू, बिट्टू पुत्र निसार, राशू पुत्र मुशर्रफ अली, सईम, राजा, बाबू, तकी, महेंदी, गय्यूर, नसर और राशिब सहित 10 से 15 युवक नेपाल गए हुए हैं। पिछले दिनों नेपाल में हालात बेकाबू थे, ऐसे में यह युवक वहीं फंस गए। बॉर्डर बंद होने के क...