महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- सोनौली। दीपावली से पहले भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर मालवाहक ट्रकों की करीब छह किलोमीटर लंबी कतार लग गई है। कई ट्रक तीन से चार दिन से फंसे हैं, जबकि कुछ एक सप्ताह से नेपाल से डाक्यूमेंट न आने के कारण रुके हैं। चालकों ने बताया कि न खाने-पीने की व्यवस्था है, न आराम की जगह। नेपाल कस्टम पार्किंग में ट्रकों का प्रवेश न होना और सर्वर की समस्या जाम का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल कस्टम अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...