सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सीतामढ़ी। नेपाल में जारी हिंसा के बीच पर्यटकों के आवागमन पर भी असर पड़ा है। बड़ी मात्रा में पर्यटक अपना प्लान कैंसिल कर रहें है। जिससे टूर एंड ट्रैवल्स व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी घाटा हो रहा है। नेपाल के होटलों, टूर एंड ट्रैवेल्स व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के मुताबिक भारतीय ग्राहकों से संपर्क टूट गया है। वे अपना बुकिंग कैंसिल कर रहे है। स्थिति समान्य होने के बाद भी पर्यटकों की आवाजाही होगी या नहीं यह कहना मुश्किल लग रहा हे। बॉर्डर पर विगत एक सप्ताह से पर्यटकों के वाहनों की कमी देखी गयी है। उधर, नेपाल की स्थिति को देखते हुए वहां नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है। एसएसबी बटालियन के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय ने मंगलवार को बताया कि नेपाल में जारी हिंसक आंदोलन की लेकर सीमा की सभी बीओपी को अलर्ट किया गया है। खुल...