सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान दो लोगों को संदिग्ध नकली भारतीय करेंसी के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी प्रेम सागर विष्ट ने बताया कि जिले में स्थापित चेकपोस्ट पर बुधवार को नियमित तलाशी अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके जेब से भारतीय नोट मिला। जो नकली की तरह दिख रहा था। उसके पास से पांच सौ का एक व दो सौ का दस भारतीय नोट बरामद किया गया। जांच में वह नकली पाया गया। इसके साथ ही उसके पाकेट से भारतीय एक सौ सतहत्तर रुपए व दो एंड्रायड स्मार्टफोन बरामद किया। डीएसपी श्री विष्ट ने बताया कि दोनों की पहचान भारतीय क्षेत्र के सीतामढ़ी जिले के परसौनी निवासी राकेश कुमार साह तथा शिवहर जिले के शिवहर वार्ड नं- 4 निवासी विक्रम पासवान ...