काठमांडू।, सितम्बर 10 -- Nepal Crisis: देशभर में भड़के प्रदर्शनों और हिंसा के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। हालात बेकाबू होने पर अब नेपाल सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और राजधानी काठमांडू सहित कई संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है। सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने देर रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपील की कि प्रदर्शनकारी हिंसा और तोड़फोड़ बंद कर संवाद के रास्ते पर आएं। जनरल सिग्देल ने अपने संबोधन में कहा, "हम प्रदर्शनकारी समूह से अपील करते हैं कि वे अपने कार्यक्रम रोकें और राष्ट्र के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संवाद की पहल करें। हमें मौजूदा कठिन हालात को सामान्य करना है। अपने ऐतिहासिक और राष्ट्रीय धरोहरों, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति की रक्षा करनी है। आम जनता और राजनयिक मिशनों की...