बहराइच, अगस्त 28 -- रुपईडीहा। नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत व नेपाली नागरिकों के लिए फिर गाइडलाइन जारी की है। केंद्रीय बैंक ने जारी की गई सूचना में भारतीय 10, 20, 50 व 100 रुपयों से अधिक के नोट ले जाने से मना किया है। अब 200 व 500 के नोट नेपाल में उपयोग करना मना हो गया है। उधर नेपाल सरकार 100से अधिक के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध तो लगाती है। परंतु नेपालगंज के 7 कैसिनो मे भारतीय 500 के नोट ही खपाए जा रहे हैं। सभी कैसिनो मे इकट्ठे कर रुपईडीहा लाये जाते हैं। रुपईडीहा मे इन्हें नेपाली मुद्रा में बदलकर नेपालगंज के जाए जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...