काठमांडू, सितम्बर 9 -- भारत के दो पड़ोसी देशों श्रीलंका और बांग्लादेश में बीते कुछ सालों में तख्तापलट हुए हैं। हालात ऐसे बने कि मौजूदा सत्ता बिना किसी चुनाव के ही बेदखल हो गई और अंतरिम सरकारों को कामकाज संभालना पड़ा। अब ऐसी ही स्थिति नेपाल में भी बनती दिख रही है। सोशल मीडिया पर पाबंदी और करप्शन के विरोध के नाम पर सोमवार को भीषण आंदोलन और हिंसा देखने को मिली थी। काठमांडू समेत आसपास के शहरों में इस हिंसा के चलते कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद भी हिंसा थमी नहीं है। आज कई मंत्रियों के घरों और पीएम आवास तक भीड़ पहुंच गई है और तोड़फोड़ जारी है। अब खबर है कि पीएम केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं। सोमवार को हुई हिंसा में 20 लोग मारे गए थे और नेपाली पुलिस पर फायरिंग का आरोप है। इससे गुस्सा और भड़का हुआ है। नेपाली युवाओं ने मंगलवार को कई ...