हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल में हाल ही में हुई राजनीतिक उथल-पुथल का सीधा असर भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर पड़ रहा है। बीते तीन-चार दिनों से सीमा बंद होने के कारण नेपाल से होने वाला आयात लगभग ठप हो गया है, जिसका खामियाजा हाथरस जिले के व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। हाथरस जिले में मलयेशिया से आने वाले पाम, सोया और सूरजमुखी तेलों की आपूर्ति पूरी तरह से रुक गई है। व्यापारी आयात शुल्क से बचने के लिए इन तेलों को सीधे भारत लाने के बजाय नेपाल के रास्ते मंगाते हैं। सीधे आयात करने पर लगभग 30 प्रतिशत का शुल्क लगता है, जबकि नेपाल में पैकेजिंग के बाद यही तेल बिना किसी शुल्क के भारतीय बाजार में पहुँचता है। कई भारतीय व्यापारियों ने इसी वजह से नेपाल में अपने पैकेजिंग प्लांट भी स्थापित कर रखे हैं। कारोबार और कीमतों पर असर हाथ...