बागपत, सितम्बर 12 -- इतिहासकार और नेपाल की संविधान निर्माण सभा के आमन्त्रित सदस्य रह चुके डॉ अमित राय जैन का मानना है कि नेपाल में हुई हिंसा और तख्ता पलट के पीछे जहां नेपाल की युवा पीढी के मुद्दे हैं, वहीं एक बड़ा कारण नेपाल में पिछली सरकारों के कार्यकाल में हिंदू संस्कृति का दमन भी है। साथ ही नेपाल में जारी हिंसा और अस्थिरता पड़ोसी होने के नाते भारत के लिए भी चिंता का विषय है। वरिष्ठ इतिहासकार डॉ अमित राय जैन की एक बहुप्रतीक्षित पुस्तक हिंदुइज्म इन नेपाल का प्रकाशन भी ऐसे समय में हो रहा है, जब नेपाल सुलगा हुआ है। इस पुस्तक का विमोचन नेपाल में ही होना था, पर इसके लिए आयोजन दिल्ली में होगा। डॉ अमित राय जैन ने बताया कि नेपाल की जनता की रग-रग में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अगाध श्रद्धा है। नेपाल में नेपाल के राजा के प्रति बहुत श्रद्धा है, वहा...