महाराजगंज, फरवरी 2 -- ठूठीबारी। सीमा पार नेपाल के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर पश्चिम नवल परासी के सरावल ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर 12 में एक बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। नवल परासी जिला पुलिस कार्यालय सूचना अधिकारी डीएसपी रेशम बोहरा ने बताया कि पूर्व-पश्चिम राजमार्ग एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में डिवाइडर बॉक्स से टकरा गया। हादसे में कमल परियार 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपाल लोहानी उम्र 29 गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लुंबिनी सिटी अस्पताल बुटवल में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...