भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नेपाल में हुए बवाल और जेल ब्रेक की घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। किसी यात्री पर संदेह होने पर जांच पड़ताल की गई। दरअसल, नेपाल के जेल से बंदी भागने की घटना को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर एके गिरि व जीआरपी थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने टीम को लेकर प्लेटफॉर्म के सभी जगहों व यात्रियों के सामान को चेक करवाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि नेपाल से भागे कैदियों को लेकर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है। स्टेशन पर 24 घंटे तलाशी और विशेष नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दु...