मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। नेपाल में जेल ब्रेक में सैकड़ों कुख्यात अपराधियों के फरार होने के बाद उत्तर बिहार में सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सीमाई क्षेत्र के जिलों में होटल, मोटल, लॉज और किराए के मकानों पर पुलिस को नजर रखने की निर्देश दिया गया है। होटल में रुकने वालों का पूरा ब्योरा और पहचान पत्र आदि भी चेक करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यालय से आए निर्देश के आधार पर मुजफ्फरपुर में होटल लॉज आदि पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...