अररिया, सितम्बर 13 -- नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता से रोटी-बेटी का संबंध प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्र के दोनो तरफ के हाट बाजारों में पसरा सन्नाटा, कारोबार प्रभावित अररिया जिले की लगभग 110 किलोमीटर की लंबी सीमा नेपाल से है लगी सिकटी, एक संवाददाता पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न हो गयी है। सेना ने कमान संभाल ली है। सड़कों पर वीरानगी छाई हुई है। कफ्र्यू के कारण लोग अपने घरों में हैं। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। देखा जाए तो नेपाल में बवाल ने भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के दोनो तरफ हाट बाजारों को सुनसान बना दिया है। कारोबार प्रभावित है। सीमाई बाजारों में सन्नाटा है। खासकर नेपाल से सटे अररिया सहित अन्य सीमाई जिलों में मायूसी है। बॉर्डर के दोनों तरफ आवागमन बंद है। नेपाल जाने वाली सैकड़ों ट्रक इस पा...