अररिया, सितम्बर 11 -- फारबिसगंज के पांच दर्जन से ज्यादा रिश्तेदार है नेपाल में भारतीय न्यूज़ चैनलों के माध्यम से नेपाल की ताजा हालात पर रख रहे हैं नज़र नेपाल की स्थिति सामान्य होने के लिए मंदिरों में कर रहे पूजा-अर्चना फारबिसगंज, एक संवाददाता। नेपाल में फेसबुक, सोशल मीडिया,प्लेटफार्म पर प्रतिबंध के बाद युवाओं के उग्र विरोध आंदोलन व प्रदर्शन के तीसरे दिन बुधवार को भी नेपाल के हालात ठीक नहीं है। इधर भारत-नेपाल के बीच सदियों से बेटी-रोटी के बीच जारी रिश्तों से स्थानीय लोगों को नेपाल में बिगड़े हालात पर चिंता सताने लगी है। सीमावर्ती अररिया जिले का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र फारबिसगंज में करीब पांच दर्जन से ज्यादा रिश्तेदार नेपाल से जुड़े हुए है। नेपाल में जारी आंदोलन से फारबिसगंज के लोगों को नेपाल में रहने वाले परिजनों व रिश्तेदारों की चिंता सताने...