मिर्जापुर, अप्रैल 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित इंडो-नेपाल यूथ स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन 21 से 25 अप्रैल तक नेपाल के पोखरा स्थित क्रिकेट एकेडमी एरंगशाला स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता में मिर्जापुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक हासिल किए। उत्तर प्रदेश यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन के सचिव प्रमोद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल्स मुकाबले में मिर्जापुर के आर्यन मौर्य और अनुपम पाण्डेय की जोड़ी ने नेपाल के बसन्तो थापा और श्रीजन पौड़ी की जोड़ी को 15-7, 11-15, 15-9 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सिंगल मुकाबलों में अनुपम पाण्डेय ने श्रीजन पौड़ी को 15-7, 15-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि आर्यन मौर्य को बसन्तो से 11-15, 13-15 से हारकर...