रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- खटीमा, संवाददाता। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नेपाल में हो रही घटनाओं पर भारत और राज्य सरकार बराबर नजर रखे हुए है। भारत-नेपाल के ओपन बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ लोकल पुलिस भी अब लगातार गश्त करेगी। इसके अलावा वन विभाग को भी इसमें गश्त को कहा गया है। आईजी कुमाऊं ने गुरुवार को खटीमा कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर ये बातें कहीं। इससे पूर्व, उन्होंने जनता दरबार में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि नेपाल में जो दुर्घटनाएं और जनधन की हानि हो रही है, उसको देखते हुए उत्तराखंड के बॉर्डर पर सुदृढ़ पेट्रोलिंग की जा रही है। सबसे बड़ी कोशिश आपराधिक तत्वों का भारत में आने पर प्रतिबंध लगाना है। संज्ञान में आया है कि नेपाल में जेल तोड़ी गई हैं, जिसमें ...