नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- भारत को पड़ोसी देश नेपाल में सड़क से संसद तक उपद्रव जारी है। राजधानी काठमांडू में शुरू हुए जेनेरेशन जेड के विरोध प्रदर्शन में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। दरअसल, शहर में रविवार से ही से ही बड़े प्रदर्शन की सुगबुगाहट तेज हो चुकी थी, जो सोमवार दोपहर तक हिंसक हो गई। समझते हैं नेपाल सरकार की तरफ से फेसबुक, एक्स जैसे 25 से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के बाद कैसे हालात लगातार बिगड़ते चले गए।पहले लगा सोशल मीडिया पर बैन नेपाल सरकार ने गुरुवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, क्योंकि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ रजिस्ट्रेशन कराने में नाकाम रहीं। मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, सो...