शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नेपाल में हालात सामान्य न होने और पूरे देश में कर्फ्यू लागू होने के कारण शाहजहांपुर से नेपाल जाने वाले डीजल और पेट्रोल की सप्लाई पिछले चार दिन से ठहर गई है। शाहजहांपुर का बंथरा डिपो नेपाल के सबसे करीब होने की वजह से नेपाल में डीजल-पेट्रोल की नियमित आपूर्ति करता है। अधिकारी सूत्रों के अनुसार, पहले प्रतिदिन 20,000 लीटर की 20 टैंकर नेपाल भेजी जाती थीं। नेपाल में चल रही हिंसा और कर्फ्यू के कारण नेपाल सरकार की तरफ से शाहजहांपुर डिपो को डीजल और पेट्रोल की कोई डिमांड नहीं भेजी गई है। डिपो के ऑपरेशन ऑफिसर अर्नव नस्टर ने बताया कि डिमांड मिलने पर ही टैंकरों को सप्लाई दी जाती है, लेकिन पिछले चार दिन से कोई डिमांड नहीं आई और कोई टैंकर डीजल लेने के लिए नहीं आया। उन्होंने कहा कि जैसे ही डिमांड आएगी, सप्ल...