अररिया, जून 1 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। नेपाल के कोसी प्रदेश में शुक्रवार रात हुई भीषण बारिश का असर भारतीय क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। नेपाल में मूसलधार वर्षा के कारण कई सड़कें बाधित हो गई हैं और दर्जनों स्थानों पर विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। इसका सीधा असर सीमावर्ती इलाकों में स्थित परमान नदी पर पड़ा है, जहां जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। शनिवार सुबह जैसे ही परमान नदी का जलस्तर बढ़ा, मीरगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ की आशंका सताने लगी। हालांकि, फिलहाल नदी का पानी किनारों के भीतर है और किसी भी मोहल्ले या परिवार पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ा है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि नेपाल की ओर से आने वाले पानी के कारण परमान नदी में जलस्तर जरूर बढ़ा है, लेकिन इससे अब तक कोई घर या मोहल्ला प्रभा...