नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नेपाल में जेन-जी आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा के चलते केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई थी। अब अगले साल की शुरुआत में आम चुनाव होने हैं, लेकिन देश में राजनीतिक स्थिरता अभी भी नहीं लौटी है। चुनावी तैयारियों के बीच ही बुधवार को फिर तनाव बढ़ गया। धनगढ़ी शहर में केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल के कार्यकर्ताओं और जेन जी के युवाओं के बीच झड़प हो गई। यह एक हफ्ते के भीतर इस तरह की दूसरी घटना थी। पुलिस के अनुसार, झड़प में जेन-जी के एक प्रदर्शनकारी को हल्की चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि जेन-जी के युवा धनगढ़ी रोड के पास करीब दो घंटे तक जमे रहे और यूएमएल नेता महेश बस्नेत के शहर में आने से पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। झड़प तब भड़की जब बाइक सवार यूएमएल कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से सड़क किनारे खड़े प्रदर्शनकार...