अररिया, सितम्बर 11 -- आईसीपी पर गिरा बैरियर, करोड़ों का कारोबार प्रभावित दो दिनों से ठप है व्यापार, वाहनों की लगी है लंबी कतार 500 मालवाहक वाहन आईसीपी से गुजरते हैं: अधिकारी फारबिसगंज, निज संवाददाता। नेपाल में जारी उथल-पुथल व हिंसा का असर अब भारत-नेपाल सीमा पर साफ दिखने लगा है। जोगबनी स्थित एकीकृत चेकपोस्ट यानि आईसीपी पर दो दिनों से आयात-निर्यात पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासनिक शक्ति के बीच आईसीपी का बैरियर गिरा दिए जाने से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब 500 से अधिक मालवाहक वाहन पूरी तरह थम गए हैं। इससे दोनों देशों के बीच करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो गया है और सीमा क्षेत्र का आर्थिक भूगोल भी चरमराने लगा है। थर्ड कंट्री सहित देश के महानगरों से आने वाले बड़े-बड़े कंसाइनमेंट आईसीपी के बाहर फंसने लगे हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, लेकिन बैरियर ...