मधुबनी, सितम्बर 9 -- जयनगर। सीमावर्ती नेपाल के क्षेत्र में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में युवाओं के द्वारा जनकपुर एवं सिरहा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के द्वारा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी के द्वारा नेपाल से हर आने जाने वाले रास्ते एवं सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी कर सुरक्षा एजेंसियों से को-ऑर्डिनेशन किया जा रहा है। कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र ने बताया बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था हमेशा कड़ी रहती है। लेकिन वर्तमान में जो घटनाक्रम चल रहा है उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल से सेट सभी बॉर्डर पर जवान 24 घंटा मुश्किल होकर हर आने जाने वालों की चेकिंग कर उनका परिचय पत्र देखकर ही आने-जाने दिए जा रहा है। बॉर्डर पर नेपाल में हो रहे गतिविधि पर लगातार मॉनिटरिंग...