मधुबनी, जुलाई 22 -- हरलाखी, एक संवाददाता।पवित्र माह सावन की दूसरी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। भक्त कलना गांव स्थित बाबा कल्यानेश्वरनाथ महादेव स्थान, कमतौल मनोकामनानाथ महादेव स्थान व सुखबासी इटहरनाथ महादेव स्थान सहित विभिन्न शिवालयों में हर हर महादेव की जयघोष से भगवान भोलेनाथ का दर्शन व पूजा करने लगे। इस दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे नेपाल मदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह सपरिवार कल्यानेश्वरनाथ महादेव स्थान पहुंचे। जहां स्थानीय बीडीओ रविशंकर पटेल, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार, आवास पर्यवेक्षक हरेन्द्र ठाकुर व मंदिर के व्यवस्थापक शिवनारायण यादव ने उनका अभिनंदन किया और पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश कराया। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने पूर्...