महाराजगंज, जुलाई 30 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में ठूठीबारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नेपाल भेजी जा रही 22 बोरी यूरिया के साथ दो लोगों को दबोच लिया है। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि एसआई दिव्य प्रकाश मौर्या व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन से यूरिया खाद नेपाल ले जाई जाने वाली है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पिकअप वाहन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोला रौनियार व सुनील मद्धेशिया निवासी ग्राम गडौरा थाना ठूठीबारी के रूप में हुई। इनके कब्जे से 22 बोरी यूरिया खाद एवं पिकअप वाहन बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपितों को कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत विधिक कार्रवाई कर सामान व वाहन को कस्टम कार्यालय ठूठीबारी ...