अररिया, अगस्त 19 -- हजारों शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ नेपाल में भारतीय युवक गिरफ्तार फारबिसगंज, निज संवाददाता। नेपाल-भारत सीमा पर सक्रिय फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेपाल के रूपन्देही पुलिस ने बेलहिया के सिद्धार्थनगर नगर पालिका-1 स्थित मुक्तिनाथ होटल परिसर से भारत के उत्तर प्रदेश, कानपुर निवासी 25 वर्षीय अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभिषेक के पास से नेपाल और भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा शिक्षा परिषदों के हजारों नकली प्रमाणपत्र, स्टाम्प, होलोग्राम, सील, लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव और नकद रकम बरामद की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप बहादुर छेत्री ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में त्रिभुवन विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, सीटीईवीटी समेत भारतीय विश्व...