अररिया, नवम्बर 8 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को विराटनगर के महेंद्र मोरंग कैंपस प्रांगण में प्रस्तावित एक दिवसीय नेपाल भारत मैत्री मिथिला पर्यटकीय सांस्कृतिक महोत्सव सह विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजक अप्पन विराटगढ़ परोपकार समाज के अध्यक्ष वसुंधरा झा ने बताया कि इस मौके पर बाबा विद्यापति के स्मृति पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बताया कार्यक्रम में कार्यक्रम में सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र के भी कई प्रबुद्धजन को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्रा के अलावा मिथिला के चर्चित कलाकारों अपना प्रस्तुति देंगे। मिथिला पेंटिंग्स सहित खान पान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

ह...