अररिया, सितम्बर 13 -- ठप, उद्योग व्यापारी का हो रहा है नुकसान जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में जेन जेड का आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री का इस्तीफा तथा अंतरिम सरकार का गठन नहीं होने से इसका असर उद्योग व्यापार पर दिखने लगा है। नेपाल में बवाल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा के बाद से विराटनगर के भंसार कार्यालय में आयत निर्यात का काम ठप है। भंसार अर्थ मंत्रालय के अधीन है। इस कारण से उद्योगी व्यापारी का काफी नुकसान हो रहा है। थर्ड कंट्री सहित भारत के महानगरों से आए कंटेनर और ट्रक जोगबनी आईसीपी में फंसे हुए है। उद्योग संगठन मोरंग का अध्यक्ष नंदकिशोर राठी के अनुसार मोरंग सुनसरी कॉरिडोर में करीब 500 छोटे बड़े कारखाना है जिसका 90 प्रतिशत कच्चा पदार्थ भारतीय महानगर या फिर थर्ड कंट्री से आता है। मोरंग चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शिव रिजाल ...