पीलीभीत, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज और सड़क परिवहन के सभी साधनों में संदिग्धों की तलाश और पड़ताल शुरू कर दी गई। नेपाल बॉर्डर से उत्तराखंड तक के बीच आवाजाही पर चौकसी बरती जा रही है। इसी क्रम में जीआरपी एसओ अभिषेक पांडे ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। रोडवेज बसों में भी संदिग्ध लग रहे लोगों से जानकारी कर उनका सामान आदि को चेक करने के लिए कहा गया है। मझोला में आने जाने वाले वाहनों में चेकिंग की जा रही है। हजारा क्षेत्र में एसएसबी सतर्कता बरत रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...