बागपत, जुलाई 18 -- बागपत के परिवहन विभाग से रजिस्ट्रड बस नेपाल बार्डर पार करते समय सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ी। जांच में बस का परमिट चेक किया गया, तो वह फर्जी निकला। उसे कूट-रचित किया गया था। जिसके बाद परिवहन आयुक्त ने एआरटीओ को बस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी किए। एआरटीओ बागपत ने आदेश प्राप्त होते ही बस मालिक के खिलाफ खेकड़ा कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त ने 14 जुलाई को पत्र जारी किया था। जिसमें भारत-नेपाल सीमा पार करते समय प्रयुक्त विशेष परमिट वाली बस विधिक वैधता की पुष्टि एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही के संबंध में लिखा गया था। बताया गया था कि वाहन संख्या-यूपी 17 एटी 7446 नेपाल बॉर्डर पर बगैर परमिट पकड़ी गई है। बताय...