पटना, मई 28 -- भारत-नेपाल सीमा पर पिछले दो-तीन से देखी जा रही चमकीली चीज ड्रोन नहीं है। बिहार सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी है। सरकार ने बताया कि यह ड्रोन नहीं बल्कि स्टारलिंक का लो-ऑर्बिट सैटेलाइट है। यह सैटेलाइट उपयोगकर्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है। इसका निर्माण अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स करती है। बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि इसकी पुष्टि हो गई है कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर देखी गयी चमकीली चीज ड्रोन नहीं है। यह स्टारलिंक का लो ऑर्बिट सैटेलाइट है, जो हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देने के लिए तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें- इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे डेढ़ दर्जन ड्रोन, SSB ने की पुष्टि, सीमा पर हाई अलर्ट विशेषज्ञों के मुताबिक स्टारलिंक एक प्रोजेक्ट है, जिसे स...