रुद्रपुर, मई 8 -- सितारगंज/खटीमा। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस की चौकसी बढ़ गयी है। गुरुवार को एसएसबी ने मेलाघाट क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ कांबिंग और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गश्त भी बढ़ाई है। एसएसबी के 57वीं वाहिनी के कमान अधिकारी मनोज कुमार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी के लिए निर्देशित कर रहे हैं। इस दौरान बॉर्डर से सटे ग्रामीणों को जागरूक करने का एसएसबी का अभियान जारी है। संयुक्त पेट्रोलिंग में भी कागजों की चेकिंग की जा रही है। किसी भी मार्ग से आवागमन करने वालों को सुरक्षा बलों की सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...