रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने एसएसपी के दिशा-निर्देशन में बुधवार को भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित बनबसा चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान चम्पावत जनपद की एएचटीयू और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ समन्वय स्थापित कर चलाया गया। अभियान के दौरान नेपाल से आने वाले नागरिकों के भारत में प्रवेश के संभावित मार्गों और झनकईया थाना क्षेत्र की सीमा से हो रहे आवागमन को लेकर गंभीर चर्चा की गई। चूंकि यह इलाका संवेदनशील श्रेणी में आता है और मानव तस्करी की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में पूरे दिन बॉर्डर पर आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। टीम ने प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की और मानव तस्करी के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराया। ...