महाराजगंज, नवम्बर 7 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली बहुआर -कनमिसवा सड़क का कार्य लगभग 200 मीटर अधूरा पड़ा हुआ है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क बहुआर बाजार स्थित रॉयल माउंट स्कूल से धोबहा पुल तक के बीच के हिस्से की सड़क को कार्यदाई संस्था ने छोड़ दिया है। इससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। बारिश के कारण अधूरी सड़क धस गई है और इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह सड़क नेपाल और बहुआर बाजार के बीच एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह यादव, धर्मेंद्र चौधरी, अरविंद पांडेय, गणेश, सुरेंद्र चौधरी, रामप्रीत चौधरी, आनंद सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत का कार्य बरसात से ...