पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद भले ही सीजफायर का ऐलान हो गया हो लेकिन नेपाल बार्डर पर अभी भी पुलिस और एसएसबी पूरी तरह से चौकसी बरते हुए हैं। रात में किसी प्रकार की घुसपैठ या देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोग भारत की ओर प्रवेश न कर सके। इसको लेकर पूरी रात ड्यूटी लगाई जा रही है। बार्डर की सुरक्षा को लेकर रात में भी पेट्रोलिंग हो रही है। खुफिया विभाग भी पूरी तरह से नजर रखे है। 10 पगडंडी पर पुलिस और एसएसबी ने अब चेकिंग प्वांइट भी बना दिए हैं। जनपद के थाना माधोटांडा और हजारा क्षेत्रों की सीमाएं नेपाल बार्डर से लगी हुई है। बार्डर क्षेत्र में भारत के लगभग 18 गांव लगते हैं। इसी तरह नेपाल के जिला कंचनपुर के लगभग 11 गांव बार्डर क्षेत्र में है। बार्डर सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय...