लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- यूरिया के लिए जिले में मारामारी है। किसान समितियों पर भटक रहे हैं। वहीं यूरिया की कालाबाजारी नहीं रुक रही है। एक दिन पहले नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने 50 बोरी यूरिया से लदा एक वाहन पकड़ा लिया। चालक से पूछताछ की। चालक के पास यूरिया के परिवहन कोई कोई दस्तावेज न मिला। एसएसबी ने प्रशासन को सूचना दी। अपर जिला कृषि अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर यूरिया को सील कर वाहन तिकुनिया कोतवाली में खड़ा करा दिया। यूरिया कहां से आया और कहां जा रहा था इसकी जांच की जा रही है। नेपाल को यूरिया की तस्करी के मामले आये दिन आते रहते हैं। जबकि अफसर तस्करी को नकारते रहते हैं। पिछले करीब 20 दिनों से जिले में यूरिया को लेकर हाहाकार मचा है। एक बोरी यूरिया के लिए किसान सुबह पांच बजे ही समितियों पर लाइन लगा रहे हैं। वहीं कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारी...