बहराइच, सितम्बर 2 -- नानपारा , संवाददाता। मंगलवार को मिहींपुरवा मार्ग स्थित एक मैरिज हॉल में विश्व हिंदू रक्षा दल के सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय रहे। सदस्यता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोपाल राय ने नेपाल बॉर्डर सहित देश में घट रही सनातनियों की संख्या पर चिंता व्यक्त की। कहा पड़ोसी देश के साथ देश मे हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। हमारी युवा पीढ़ी पश्चमी संस्कृति को अनुसरण करते हुए अपने मार्गो से भटक रही है। यही कारण है कि लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। सभी सनातनी हाथ में कलाबा व माथे पर टिका अवश्य लगाएं। गोपाल राय ने कहा कि घट रही हिंदुओं की संख्या व बढ़ रही विशेष वर्ग की आबादी पर रिपोर्ट बना...