पीलीभीत, अगस्त 12 -- पीलीभीत। इंडो नेपाल बार्डर पर एक युवती का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची माधोटांडा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम बूंदीभूड़ निवासी 20 वर्षीय वर्षा पुत्री बेचनराजभर रविवार को घर से अचानक बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने थाना माधोटांडा पुलिस को कोई सूचना भी नहीं दी थी। सोमवार शाम को थाना माधोटांडा क्षेत्र के इंडो नेपाल बार्डर के नोमेंस लैंड पर जगभूड़ा नदी के किनारे युवती का शव पड़ा मिला है। शव मिलने की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही ह...