लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- कैलाली से जेल तोड़कर भारत आए तीन कैदियों को एसएसबी और खीरी पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ लिया था। एक दिन बाद एसएसबी ने उनको नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। तीनों कैदी नेपाल के ही रहने वाले हैं। नेपाल में हिंसा के दौरान कैलाली जिले की जेल को तोड़कर कैदियों को भगा दिया गया था। जेल से भागने के बाद तीन कैदी भारत में घुस गए। तिकोनिया बार्डर पर उनको एसएसबी और पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह तीनों कैदी हैं और कैलाली से जेल तोड़कर भागे हैं। तीनों नेपाली नागरिक है। पुलिस ने उनको फिर से एसएसबी के सुपुर्द कर दिया। एसएसबी ने उनको नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...