अररिया, मई 5 -- जोगबनी। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटक को लेकर लोगों में अब भी आक्रोश है। एक नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने के मौत इस घटना में होने के बाद नेपाल में भी लगातार पाकिस्तान दूतावास को बंद करने को लेकर प्रदर्शन जारी है। ऐसे वक्त में नेपाल-भारत सीमा में नेपाल-पाकिस्तान मैत्री पार्क बनाने की योजना आगे लाने पर लोगों में आक्रोश है। बृहत मधेशी नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व आतंक के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय एक्य बद्धता के समय मेयर श्रेष्ठ का यह योजना कहीं न कहीं विवादास्पद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...