बहराइच, नवम्बर 20 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपालगंज रुपईडीहा बार्डर से आर्थिक वर्ष 2024/025 में 55 हजार कुंतल जड़ीबूटियों का निर्यात हुआ। इसके पूर्व निर्यात कम था। सुदूर पश्चिम व पश्चिम नेपाल का मुख्य आयात निर्यात का बार्डर रुपईडीहा - नेपालगंज ही है। निर्यात में वृद्धि होने के कारण इस व्यवसाय में लगे कारोबारी, संकलक व किसान सभी उत्साहित हैं। नेपाल जड़ीबूटी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष टंक प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार्डर से 55 लाख 63 हजार 7 सौ 70 किलो जड़ीबूटियां भारत सहित तीसरे देशों को निर्यात की गई। पिछले आर्थिक वर्ष में 46 लाख 49 हजार 9 सौ 29 किलो जड़ीबूटी इसी बार्डर से निर्यात की गई थी। नेपाल से निर्यात होने वाली प्रमुख जड़ीबूटियों में चुत्रो, रीठा, तेज पत्ता, टीमुर, पाषाणबेद, पदमचाल, काउलो का दाना, चूत्रों बोक्रा, कुटकी, आंवला, हरड़ व बहेड़ा आ...