पिथौरागढ़, जून 2 -- पिथौरागढ़। भारत-नेपाल के साहित्यकारों का दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन 7 और 8 जून को धनगढ़ी नेपाल मे सम्पन्न होगा। इस दौरान कुमाऊ के 9 साहित्यकारो को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मेलन नेपाल सरकार के प्रज्ञा प्रतिष्ठान सुदूर पश्चिम के और से आयोजित किया जा रहा हैं। सम्मेलन का उद्घाटन सुदूर पश्चिम सरकार के मुख्यमंत्री करेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो की कला संस्कृति साहित्य के संबंध को बनाए रखना है। और एक दूसरे के साहित्य व विचारो का आदान प्रदान करना है। प्रज्ञा प्रतिष्ठान के उप कुलपति डॉ टीएन जोशी के निमंत्रण पर पिथौरागढ़ से आध्यात्मिक/शास्त्रीय नृत्य गुरु हेमंते गुरु महाराज,डॉ पीतांबर अवस्थी,लोहाघाट से साहित्यकार कथाकार भूपेंद्र सिंह देव ताऊजी,द्वाराहाट से घुमक्कड़ जिज्ञासु साहित्यकार दीपा तिवारी,हल्द्वानी चर्चित ...