महाराजगंज, नवम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी के पश्चिम टोला में मंगलवार की रात प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए भंडारित काफी बीज की भारी मात्रा बरामद की। मौके से 36 बोरी काफी बीज बरामद किया। यह खेप नेपाल तस्करी के लिए तैयार की जा रही थी। यह कार्रवाई तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर छापेमारी कर अवैध रूप से जमा बीज को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान चौकी इंचार्ज बृजभान यादव, कास्टेबल कवि, सुनील, दीपक,दिवान उदयभान, धर्मेंद्र व लेखपाल मनीष पटेल, तथा राजस्व विभाग से भारतेन्दु मिश्रा और देवेंद्र पटेल शामिल रहे। अधिकारियों के अनुसार बरामद बीज की कीमत लाखों में आंकी ज...