मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कचहरी परिसर से बाइक चोरी करने के दौरान धराए दोनों शातिरों के गिरोह का सिंडिकेट मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों समेत नेपाल तक फैला हुआ है। दोनों शातिर और गिरोह से जुड़े सभी संदिग्धों की कुंडली खंगाली जा रही है। नगर थाने की पुलिस को दोनों से पूछताछ और जब्त मोबाइल से गिरोह के संबंध में कई जानकारी मिली है। उसके आधार पर शहर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस इन सभी के नाम और पते का सत्यापन कर दबिश बढ़ाएगी। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। साथ ही दोनों के पास से जब्त मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावे गिरोह के फरार झपहां के शातिर समेत अन्य शातिरों की तलाश में छापेमारी भी की ज...